IND vs AUS Test Prize Money: टेस्ट सीरीज जीत पर ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली प्राइज मनी? क्या भारत को भी मिलेगा पैसा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा दिया. उसने सिडनी टेस्ट में जीत के साथ सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने का बाद एलन बॉर्डर ने ट्रॉफी दी. लेकिन क्या इस सीरीज को जीतने पर पैसा भी मिलता है? आइए बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर सिर्फ ट्रॉफी ही दी जाती है. इसके लिए कोई इनामी राशि तय नहीं है. लेकिन इसमें एक दिलचस्प एंगल है.
अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहे तो अपने खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर पैसा दे सकती है.
टीम इंडिया सीरीज में हार गई है. लिहाजा उसे कुछ नहीं मिलेगा. लेकिन पिछली बार टीम को जीतने पर पैसा मिला था. टीवी9 की खबर के मुताबिक टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपए मिले थे.
लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिलहाल इनाम को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि भारत ने सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता था. लेकिन इसके बाद उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच ड्रॉ हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -