PHOTOS: विराट कोहली से मोहम्मद सिराज तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़े ये भारतीय दिग्गज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी नाटकीय रही. सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैदान पर भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से एक्टिव नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का मैदान पर अलग ही जलवा देखने को मिला. इन भारतीय स्टार्स की सीरीज के दौरान मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जुबानी जंग हुई. तो आइए एक नजर डालते हैं कि सीरीज में कौन सा भारतीय खिलाड़ी किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़ा.
सबसे पहले एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. सिराज ने हेड को यॉर्कर पर बोल्ड कर सेंड ऑफ दिया, जिस पर हेड ने भी उन्हें गुस्से में जवाब दिया था.
इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टस के बीच विवाद देखने को मिला. कोहली और कोंस्टस का कंधा आपस में टकराया, जिसके बाद दोनों में जुबानी जंग हुई. इसके घटना के बाद कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टस भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए. बुमराह और कोंस्टस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.
वहीं सिडनी टेस्ट में विराट कोहली ने सैंडपेपर कांड की नकल उतारकर ऑस्ट्रेलियाई क्राउड के मजे लिए. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैंक्रॉफ्ट गेंद को सैंडपेपर के जरिए टैंपर करते हुए पाए गए थे. कोहली ने बिल्कुल वैसे ही बैंक्रॉफ्ट की नकल की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -