एक्सप्लोरर
ब्रेट ली की एक गेंद ने खत्म कर दिया था करियर, नहीं तो आज भारत के पास होता दूसरा विराट कोहली!
Unmukt Chand Cricket Career: भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद के लिए ब्रेट ली काल साबित हुए. कहा जाता है कि ब्रेट ली की एक गेंद ने उनका करियर बर्बाद कर दिया.

विराट कोहली, ब्रेट ली और उन्मुक्त चंद
1/6

विराट कोहली के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को एक चमकता हुआ सितारा मिला. कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया था और इसी साल अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
2/6

अब विराट कोहली रिटायर होने के करीब पहुंच चुके हैं तो फैंस के मन में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि अब उनकी जगह कौन लेगा? तो हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए अगला विराट कोहली हो सकता था, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली की एक गेंद ने उसका करियर बर्बाद कर दिया था.
3/6

हम बात कर रहे हैं 2012 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद की. विराट कोहली की तरह दिल्ली से आने वाले उन्मुक्त चंद ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया, जिसके बाद से ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का अगला स्टार माना जाने लगा था, लेकिन अफसोस वो भारत के लिए डेब्यू तक नहीं कर सके.
4/6

उन्मुक्त का भारत के लिए डेब्यू न कर पाने में ब्रेट ली को बड़ा कसूरवार माना जाता है. कहा जाता है कि आईपीएल में ब्रेट ली की एक गेंद ने उन्मुक्त का करियर ऐसा खत्म कर दिया था, जिसके बाद वो आईपीएल के भी ज़्यादा मुकाबले नहीं खेल सके और सिर्फ 28 साल की उम्र में उन्हें भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ गया था.
5/6

आईपीएल 2013 की पहली गेंद उन्मुक्त चंद ने खेली थी, जो ब्रेट ली की थी और वो बोल्ड हो गए थे. उस गेंद को उन्मुक्त का करियर खत्म कर देने वाली गेंद कहा जाता है. 2013 में उन्मुक्त दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे. हालांकि इससे पहले उन्मुक्त ने आईपीएल 2011 के ज़रिए टूर्नामेंट में डेब्यू कर लिया था. डेब्यू मैच भी उन्मुक्त के लिए कुछ खास नहीं रहा था, जिसमें वो अपनी पारी की दूसरी गेंद खेलते हुए लासिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.
6/6

बता दें कि उन्मुक्त ने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब वो अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा वो दुनिया में होने वाली लीग में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं.
Published at : 13 Feb 2024 12:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion