टीम की हार में भी चमके बेयरस्टो, बनाया शतक का नया रिकॉर्ड
रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को स्कॉटलैंड के हाथों हाई स्कोर मुकाबले में 6 रनों से हार मिली. वनडे रैंकिंग में इस वक्त की नंबर वन टीम को पहली बार स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 5 विकेट पर 371 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड की टीम 365 रन पर ऑल आउट हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक तरफ इंग्लैंड को हार मिली लेकिन दूसरी तरफ एक बल्लेबाज ने देश के लिए नया रिकॉर्ड बनाया. ये बल्लेबाज हैं विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आने के बाद से इनका बल्ला कुछ अलग ही अंदाज में रन बना रहा है और इस दौरान एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए.
बेयरस्टो लगातार तीन वनडे में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के नौवें बल्लेबाज बन गए. हैं. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 गेंदों में 105 रनों की पारी खेल ये रिकॉर्ड अपन नाम किया. बेयरस्टो ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में शतक लगाया था.
अब तक 8 बल्लेबजों ने लगातार तीन वनडे में शतक लगाया है. लेकिन बेयरस्टो अगर अगले वनडे में भी शतक लगा देते हैं तो वो श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा के लगातार 4 शतक की बराबरी कर लेंगे.
संगाकारा ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश,इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार मुकाबलों में शतक लगा कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
बेयरस्टो और संगाकारा के अलावा इस लिस्ट में. पाकिस्तान के जहीर अब्बास,सईद अनवर और बाबर आजम शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज हर्शल गिब्स, विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और हाल ही में संन्यास का एलान करने वाले एबी डीवीलियर्स ने भी लगातार तीन वनडे में शतक लगाए. न्यूजीलैंज के रोस टेलर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -