ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के लिए पाकिस्तान के कुछ और खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि जो खिलाड़ी चयन के बावजूद इंग्लैंड नहीं गए हैं अगर उनकी दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती हैं तो उन्हें इंग्लैंड भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
2/5
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मेजबान टीम की धरती पर पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस के खतरे के बीच ना सिर्फ क्रिकेट खेलने का अंदाज बदला है बल्कि खिलाड़ियों को नए तरीकों से अपनी प्रैक्टिस करनी पड़ रही है. सोमवार को इंग्लैंड पहुंचे पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने क्वारंटीन होने के दौरान ही प्रैक्टिस शुरू की है.
3/5
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेटर्स के प्रैक्टिस करने की तस्वीरों को शेयर किया है. प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए नज़र आ रहे हैं.
4/5
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों देश तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेलेंगे.
5/5
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई से होगी. पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए पहले 29 खिलाड़ियों का चयन किया था. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से 20 सदस्यों की टीम ही इंग्लैंड पहुंची है.