अपने वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये 3 तीन खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
वनडे को क्रिकेट का का सबसे रोचक फॉर्मेट में से एक माना जाता है. इस फॉर्मेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं. खासतौर पर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बल्लेबाजों को यहां खेलना काफी पसंद आता है. वनडे में बल्लेबाज काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. इस फॉर्मेट में बैट्समैन को छक्के और चौके में डील करना काफी पसंद होता है. पर वनडे फॉर्मेट के इतिहास में तीन बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं. जो अपने पूरे करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं. आज हम आपको उन तीनों बैट्समैन के बारे में बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के लोकप्रिय आलराउंडरों में शुभार पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए 130 वनडे मुकाबले खेल. इस दौरान उन्होंने 24.1 की औसत से 1858 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में 2 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाया. प्रभाकर ने अपने करियर में 157 चौके लगाएं. हालांकि वह अपने वनडे करियर में कभी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो सकें
श्रीलंकाई टेस्ट टीम के लिए बड़े मैच विनर में शामिल रह चुके थिलन समरवीरा का वनडे करियर कुछ खास ठीक नहीं रहा. वह अपने देश के लिए 53 वनडे मैच खेले.
इस दौरान समरवीरा ने 27.8 की औसत से 862 रन बनाएं. उन्होंने वनडे करियर में 2 शतक लगाया. समरवीरा वनडे में 76 चौके लगाएं पर वह एक भी छक्का नहीं जड़ पाएं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन कैलम फर्गसन को उनके शानदार तकनीक के लिए जाना जाता था. वह अपने वनडे करियर ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 मुकाबले खेले थे.
इन मुकाबले में उन्होंने 41.4 की औसत से 663 रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाया है. फर्गसन ने अपने करियर में 64 चौके लगाएं है हालांकि वह किसी भी टीम के खिलाफ वनडे में एक भी छक्का नहीं लगा पाएं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -