डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को क्रिकेट के दिग्गजों ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपृथ्वी शॉ ने 18 वर्ष 329 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
अपनी इस पारी में पृथ्वी ने महज 99 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंद में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए.
पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी.
मुंबई के पृथ्वी को बधाई देने वालों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल रहे. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ पहली ही पारी में ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर काफी अच्छा लगा, पृथ्वी शॉ. निडर होकर बल्लेबाजी जारी रखो.’’
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘शॉ ने क्या शो दिखाया, पृथ्वी शॉ.’’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार... 18 साल का पृथ्वी शॉ... डेब्यू टेस्ट... ऐसा लगता है भारत का एक और सुपरस्टार आ गया है.’’
हरभजन सिंह ने लिखा, ‘‘क्या लम्हा है. 18 साल की उम्र, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू और शतक जड़ा. बेहतरीन काम किया पृथ्वी शॉ.’’
भारत के पूर्व बल्लेबाज और जाने माने कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने लिखा, ‘‘डेब्यू मैच में शतक पर पृथ्वी साव को बधाई. यह देखकर अच्छा लगा कि उसने जरूरत से ज्यादा आक्रमण किए बिना और जोखिम लिए बिना 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.’’
भारत के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘पृथ्वी शॉ का डेब्यू करते हुए शानदार शतक. यह देखकर अच्छा लगा कि 18 साल के लड़के ने मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेला. उज्जवल भविष्य.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -