Cricketers' Road Accidents: ऋषभ पंत बाल-बाल बचे, लेकिन रोड हादसों में जा चुकी हैं इन क्रिकेटर्स की जान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स इसी साल एक कार एक्सीडेंट में जान गंवा बैठे. वह 46 साल के थे. साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2009 तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहे. वह 2003 और 2007 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के क्रिकेटर मंजुरल इस्लाम राणा की भी मौत एक सड़क हादसे में हुई थी. वह महज 22 साल के थे. बांग्लादेश के खुलना में उनकी मोटरसाइकिल एक मिनी बस से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई थी. सिर में लगी गंभीर चोट के चलते उनकी मौत हो गई थी.
23 मार्च 2022 को इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन होलीऑक की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई थी. वह महज 24 साल के थे. जिस वक्त हादसा हुआ, तब उनके साथ कार में उनकी गर्लफ्रेंड भी थीं लेकिन वे बच गईं. होलीऑक 19 साल की उम्र में ही इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट और 20 वनडे खेले थे.
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर रुनाको मॉर्टन मार्च 2012 में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठे थे.मॉर्टन उस वक्त 33 साल के थे. त्रिनिदाद के एक गांव में उनकी कार एक पोल से टकरा गई थी.
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोस्ले भी एक रोड एक्सीडेंट में मारे गए थे. छह फरवरी, 2021 को बारबाडोस में उनका निधन हुआ था. वह 63 साल के थे. 1990 से 1991 के बीच उन्होंने दो टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -