Team India: रोहित के बाद कौन होगा भारत का टेस्ट कप्तान, ये 3 खिलाड़ी दावेदार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के कारण टीम से दूर रहे थे. इसके बाद पांचवें टेस्ट में खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा दी थी. इसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भी गंवानी पड़ी. जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग उठने लगी.
रोहित शर्मा के कप्तानी से इस्तीफे की मांग के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है. पहले हैं जसप्रीत बुमराह, दूसरे हैं ऋषभ पंत और तीसरे हैं यशस्वी जायसवाल.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. उनकी क्रिकेटिंग सूझबूझ और नेतृत्व कौशल उन्हें इस पद के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं, अगर उनकी फिटनेस इस पद के लिए अनुमति देती है.
टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत कप्तानी के लिए मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. पंत की बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता उन्हें टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी संभालने के लिए उपयुक्त बनाती है.
यशस्वी जायसवाल का शांत और संयमित व्यक्तित्व उन्हें टेस्ट कप्तानी के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है. जायसवाल ने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जो उन्हें भारतीय टीम का भावी कप्तान बना सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -