Photos: ऋषभ पंत की तरह भयंकर एक्सीडेंट के बाद कमबैक कर चुके हैं ये क्रिकेटर्स
क्या आप जानते हैं ऋषभ पंत के अलावा कई क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने भीषण हादसे के बाद हिम्मत नहीं हारी और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. इस फेहरिस्त में निकोलस पूरन जैसे नाम शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 साल की उम्र में निकोलस पूरन अपने दोनों पैर गंवाने की स्थिति में आ चुके थे. उनके दोनों पैर की सर्जरी हुई थी और वह 7 महीने तक अपने बेड से नहीं उठ पाए थे. हालांकि, इस चोट से उभरने के बाद निकोलस पूरन ने क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी साल 2018 में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस चोट के बाद दाई आंख के ऊपर 4 टांके भी लगे थे. शमी की यह चोट काफी गंभीर थी जिसे ठीक होने में काफी समय लग गया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अफगानिस्तान के क्रिकेटर अफसर जजई भी साल 2020 में एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे. इस एक्सीडेंट में जजई को गंभीर चोट आई थी. चोट इतनी गंभीर थी कि अफसर जजई का करियर खतरे में पड़ चुका था, हालांकि अफसर जजई ने हार नहीं मानी और चोट से उबरने के बाद उन्होंने एक बार फिर से वापसी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
झारखंड के उभरते हुए क्रिकेटर रॉबिन मिंज का उनके बाइक से एक्सीडेंट हो गया. रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड रॉबिन के पिता फ्रांसिस के अनुसार, रॉबिन ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया जब वह दूसरी बाइक से टकरा गई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -