Photos: टीम के सेमीफाइनल में पहुंचते ही अफगानिस्तान की सड़कों पर हुआ चक्का जाम, फिर वॉटर ब्रिगेड...
अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. राशिद खान के पठानों ने टूर्नामेंट के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर क्वालीफाई किया. अफगानिस्तान ने पहली बार फिसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रखा. टीम के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लोगों ने खुशी के मारे अफगानिस्तान की सड़कों पर चक्का जाम कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचते ही अफगानिस्तान की सड़कों पर जश्न मनाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी तस्वीरें खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शेयर की गईं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ से सकड़ों पर चक्का जाम हो गया. सकड़ों पर इस कद्र भीड़ उमड़ी कि आम लोगों के लिए आने-जाने की जगह भी नहीं बची.
फिर मजबूरी में इस भीड़ को हटवाने के लिए अफगानिस्तान सरकार की तरफ से वॉटर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया गया.
बता दें कि मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था और 20 ओवर में सिर्फ 115/5 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन टीम के लिए यही विनिंग टोटल साबित हुआ.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने कई बार दखल दिया, जिसके चलते उन्हें DLS के तहत 19 ओवर में 114 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया. बांग्लादेश 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -