CT RECORDS: इन गेंदबाजों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में चटकाएं हैं सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड और वेल्स में अगले महीने से होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में दुनिया की चैम्पियन टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. आज कल के टी-20 मैच वाले दौर में गेंदबाज कम ही चमकते हैं, अक्सर बल्लेबाज ही तालियां बटोर ले जाते हैं. लेकिन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में गेंदबाजों ने भी खूब रंग जमाया है. आईए, आपको बताते हैं कि क्रिकेट के इस मिनी वर्ल्ड कप में किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल मिल्स इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के 15 मैचों में मिल्स ने 28 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.29 का रहा है.
दूसरे नंबर पर दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. श्रीलंका के इस गेंदबाज़ ने साल 1998 से 2009 के बीच 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए. मुरलीधरन का इकोनॉमी रेट 3.60 का रहा है.
तीसरे पायदान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा ने साल 2006 से 2013 के बीच 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं.
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली हैं. ब्रेट ली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में साल 2000 से 2009 के बीच 16 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. टूर्नामेंट में ब्रेट ली का इकोनॉमी रेट 4.79 का रहा है.
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा का नाम हैं. मैक्ग्रा ने चैम्पियंस ट्रॉफी के 12 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं. मैक्ग्रा काफी सस्ते भी साबित हुए हैं, उनका इकोनॉमी रेट 4.03 के रहा है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस लिस्ट में तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान 19वें पायदान पर हैं. ज़हीर ने साल 2000 से 2002 के बीच 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाएं हैं. उनका इकोनॉमी रेट 4.60 का रहा है.
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम सचिन तेंदुलकर का है. तेंदुलकर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में साल 1998 से 2009 के बीच 16 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए. तेंदुलकर का इकोनॉमी रेट 4.73 का रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -