डेल स्टेन की हुई टीम में वापसी, अब बनेंगे सबसे सफल गेंदबाज
दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टेस्ट टीम में वापसी हुई. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. स्टेन छह महीने के बाद टीम में लौट रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टेन को साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज बनने के लिए 3 विकेट की जरूरत है. स्टेन के खाते में इस 86 मैच में 419 विकेट हैं जबकि टीम के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने सबसे अधिक 421 टेस्ट विकेट लिए हैं. स्टेन अगर दोनों मुकाबले खेलते हैं तो निश्चित रूप से देश के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं जो कि लाजिमी थे. एबी डीविलियर्स और एल्बी मोर्कल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में टीम में नए चेहरों के साथ उन खिलाड़ियों को भी मौका मिला है जो टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं.
टीम में तीन स्पिनरों को जगह मिली है जिसमें केशव महाराज प्रमुख गेंदबाज हैं जबकि बाएं हाथ के चाइनामैन तबरेज शम्सी की टीम में वापसी हुई है शामिल किया गया है वहीं शॉन वोन बेर्ग को पहली टीम अफ्रीकी टीम में जगह मिली है.
आईपीएल 2018 शुरू होने से पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी फिट हो कर वापसी करने में कामयाब रहे हैं.
लुंगी एनगिडी को संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल की जगह टीम में शामिल किया गया है.
वहीं एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की राहें आसान हो गई हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए उन्हें थेयुनिस डे ब्रयून से टक्कर मिल सकती है.
टीम : फाफु डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिस डे ब्रयून, डीन एल्गर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, लुंगी नगिदी, वार्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, शॉन वोन बेर्ग
श्रीलंका दौरे पर साउथ अफ्रीका 12 जुलाई को पहला टेस्ट गॉल और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई को कोलंबो में खेलेगी. इसके बाद पांच वनडे और एक टी 20 मैच भी खेलेगी. दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम का एलान अभी नहीं किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -