Top Test Bowlers at Newlands: दक्षिण अफ्रीका के इन गेंदबाजों का रहा है केपटाउन में जलवा, यह दिग्गज है यहां का 'बादशाह'
डेल स्टेन केपटाउन के किंग रहे हैं. न्यूलैंड्स की विकेट पर इन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. स्टेन ने यहां 15 टेस्ट मैचों में 21 के बॉलिंग औसत से 74 विकेट हासिल किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूलैंड्स पर दूसरे सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मखाया नतिनी रहे हैं. नतिनी ने यहां 13 टेस्ट मैचों में 29 की बॉलिंग औसत के साथ 53 विकेट चटकाए हैं.
फिलेंडर ने यहां 11 टेस्ट मैचों में 18 की बॉलिंग औसत के साथ 53 विकेट निकाले हैं. लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने यहां 11 मैचों में 19 की बॉलिंग औसत से 51 विकेट चटकाए हैं.
मोर्ने मोर्केल भी यहां टॉप-5 दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज में शामिल हैं. मोर्केल ने 11 टेस्ट मैचों में 28 की बॉलिंग औसत से 44 विकेट लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के एक और ऑलराउंडर ने यहां गेंदबाजी में कमाल दिखाया है. जैक कैलिस ने यहां सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 42 विकेट निकाले हैं.
वर्तमान सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम में मौजूद कगिसो रबाडा भी यहां खासे सफल रहे हैं. इन्होंने महज 6 मैचों में 21 की बॉलिंग औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं.
एलन डॉनल्ड की गिनती दक्षिण अफ्रीका के इस महान खिलाड़ियों में होती है. इन्होंने न्यूलैंड्स की विकेट पर महज 7 टेस्ट मैचों में 30 विकेट निकाले हैं. वह यहां सबसे सफल गेंदबाजों की इस लिस्ट में आठवें पायदान पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -