Photos: डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाए ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स
डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. वॉर्नर इससे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्नर के करियर की आखिरी रेड बॉल सीरीज़ है. लेकिन इससे पहले उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. वॉर्नर ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बडे़ रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आइए जानते हैं उनमें से कुछ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अपने करियर में 161 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 159 पारियों में बैटिंग करते हुए 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं. वनडे में कम से कम 1.000 रन स्कोर कर चुके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों में वॉर्नर सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाने वाले तीसरे बैटर हैं. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का वनडे औसत 45.30 का रहा है. वे सिर्फ माइकल बेवन और माइकल हसी से पीछे हैं, जिसका वनडे बैटिंग औसत क्रमश: 53.58 और 48.15 का है.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 4,000, 5,000 और 6,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसके बाद वो सबसे तेज़ 7,000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी बन जाते, लेकिन उन्होंने संन्यास से लिया. भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे.
इससे पहले 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने 647 रन स्कोर किए थे. वॉर्नर पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बने थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप के दो एडीशन में 500 या उससे ज़्याद रन बनाए. वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 56.55 की औसत से 1,527 रन बनाए. वे पूर्व सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से पीछे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 1,743 वर्ल्ड कप रन बनाए.
वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैं. वॉर्नर वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 1,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 19 पारियों का सहारा लिया था.
वॉर्नर वनडे करियर में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 22 शतक लगाए. वॉर्नर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा शतक 7 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ हैं. 2016 में उन्होंने 7 वनडे शतक लगाए थे. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर 9 शतकों के साथ अव्वल नंबर पर हैं, जिन्होंने 1998 में 9 शतक जड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -