DC vs RR: मॉरिस ने अपनी विस्फोटक पारी से पलटा मैच का रूख, ये थी कल के मैच की पांच बड़ी बातें.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. गेंदबाजी में उनादकट और बल्लेबाजी में क्रिस मॉरिस और मिलर इस जीत के हीरो रहे. आइए जानते हैं इस मैच की बड़ी बातें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑलराउंडर क्रिस मॉरिस राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे. मॉरिस जब बल्लेबाजी के लिए आए उस वक्त टीम को 30 गेंदों पर 58 रन की जरुरत थी. उन्होंने 4 छक्कों की मदद से 18 गेंदो पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को इस मैच में जीत दिला दी.
राजस्थान के लिए डेविड मिलर ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े. एक समय राजस्थान ने सिर्फ 42 रनों पर अपने पांच अहम विकेट खो दिए थे. इसके बाद डेविड मिलर ने दिल्ली के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
राजस्थान ने इस मैच में श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया. टीम का ये फैसला बेहद सही साबित हुआ और उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके.
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली, लेकिन बतौर कप्तान उनके फैसले काफी साधारण नजर आए. सबसे पहले टीम ने इस मैच में शिमरन हेटमायर जैसे प्रमुख बल्लेबाज को बाहर बैठा दिया. रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन ही दिए थे इसके बावजूद उनसे चौथा ओवर नहीं कराया गया. इसके अलावा टॉम करन को अंतिम 3 में से दो ओवर कराने का फैसला भी टीम के खिलाफ गया.
इस मैच में दिल्ली की हार का बड़ा कारण शीर्ष क्रम की विफलता रही. पृथ्वी शॉ, धवन और रहाणे तीनों ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायें. इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस भी बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए. दिल्ली ने अपने शुरुआती 4 विकेट मात्र 37 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -