एक्सप्लोरर
U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/a24366e7bc3946bb390be11739af4205_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोशुआ बॉयडन (फाइल फोटो)
1/6
![दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ दी सीरीज' चुने गए. बेबी एबी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया. ब्रेविस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इन्होंने 6 मैच में 84.33 की औसत से 506 रन बनाए. यह अब तक हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. ब्रेविस ने इस मामल में 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके साथ ही ब्रेविस ने इस टूर्नामेंट में 7 विकेट भी चटकाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/a1837e4e6ef2158ed59c28d9c9f9815d787a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ दी सीरीज' चुने गए. बेबी एबी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया. ब्रेविस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इन्होंने 6 मैच में 84.33 की औसत से 506 रन बनाए. यह अब तक हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. ब्रेविस ने इस मामल में 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके साथ ही ब्रेविस ने इस टूर्नामेंट में 7 विकेट भी चटकाए हैं.
2/6
![श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालगे इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. इस स्पिनर ने 6 मैचों में 13.58 की बॉलिंग औसत के साथ 17 विकेट चटकाए. इस ऑलराउंडर की घूमती हुई गेंदों का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 264 रन भी जड़े हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/1ec6f5c766fc0145abb0811df45b782a2ef9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालगे इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. इस स्पिनर ने 6 मैचों में 13.58 की बॉलिंग औसत के साथ 17 विकेट चटकाए. इस ऑलराउंडर की घूमती हुई गेंदों का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 264 रन भी जड़े हैं.
3/6
![इस अंडर-19 वर्ल्ड कप की एक और देन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडन हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यह दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि बॉलिंग एवरेज और इकनॉमी में यह अन्य गेंदबाजों से कहीं आगे रहे. इन्होंने 9.86 की लाजवाब बॉलिंग औसत से विकेट चटकाए. इनका इकनॉमी रेट भी महज 3.21 रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/475782d63e02af3619895686250ee28b95303.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस अंडर-19 वर्ल्ड कप की एक और देन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडन हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यह दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि बॉलिंग एवरेज और इकनॉमी में यह अन्य गेंदबाजों से कहीं आगे रहे. इन्होंने 9.86 की लाजवाब बॉलिंग औसत से विकेट चटकाए. इनका इकनॉमी रेट भी महज 3.21 रहा.
4/6
![पाकिस्तान को भी इस टूर्नामेंट से एक लाजवाब तेज गेंदबाज मिल गया. 16 साल के आवेश अली ने इस टूर्नामेंट में 15.80 की बॉलिंग औसत से 15 विकेट चटकाए. इस दौरान इस खिलाड़ी का इकनॉमी रेट भी 4.67 रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/49f51dcdd0ddbe163494876965b734590c559.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान को भी इस टूर्नामेंट से एक लाजवाब तेज गेंदबाज मिल गया. 16 साल के आवेश अली ने इस टूर्नामेंट में 15.80 की बॉलिंग औसत से 15 विकेट चटकाए. इस दौरान इस खिलाड़ी का इकनॉमी रेट भी 4.67 रहा.
5/6
![पाकिस्तान के हसीबुल्ला खान 380 रन के साथ इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इन्होंने टूर्नामेंट में 76 की औसत से रन बनाए. टूर्नामेंट में इनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/4efdd2f969559e8b1c92e99f32ded48e6b422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के हसीबुल्ला खान 380 रन के साथ इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इन्होंने टूर्नामेंट में 76 की औसत से रन बनाए. टूर्नामेंट में इनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं.
6/6
![भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी खोज राज अंगद बावा रहे. इस ऑलराउंडर ने इस टूर्नामेंट में 63 की औसत से 252 रन भी बनाए और 9 विकेट भी चटकाए. फाइनल मुकाबले में भी इंग्लैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी मैन ऑफ दी मैच रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/07b90e52d5850a943c50b010740c1dd14a664.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी खोज राज अंगद बावा रहे. इस ऑलराउंडर ने इस टूर्नामेंट में 63 की औसत से 252 रन भी बनाए और 9 विकेट भी चटकाए. फाइनल मुकाबले में भी इंग्लैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी मैन ऑफ दी मैच रहा.
Published at : 06 Feb 2022 06:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)