Dhanashree Chahal: 'दिल रोता है...' जब युजवेंद्र चहल ने बताई थी असली बात, क्या यही था धनश्री के साथ तलाक का हिंट?
टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाह काफी तेजी से वायरल हुई है. हालांकि इस पर दोनों ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन चहल ने धनश्री के साथ ही तस्वीरों को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया. इस बीच एक नई जानकारी सामने आयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचहल और धनश्री एक-दूसरे को अब इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर चहल के नाम को जोड़ रखा था. लेकिन उसे हटा दिया है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच कब से रिश्ता खराब हुआ, इस पर आधिकारिक जानकारी मिली है. लेकिन एक वीडियो सामने आया है.
चहल ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में गए थे. इसमें उन्होंने कहा था, ''कई बार दिल रोता है. लेकिन आंखें मना कर देती हैं.''
चहल के बयान की क्लिप अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वे पहले ही तकलीफ में थे.
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. लेकिन अब रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -