In Pics: भारत और पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों की सैलरी में कितना है अंतर, जानिए यहां
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. दोनों टीमों के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. बात महिला क्रिकेट की करें तो इसमें भी दोनों टीमों के बीच कई हाईवोल्टेज मुकाबले हो चुके हैं. पर क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCricket Story: टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट की पहली गेंद पर सिर्फ यह बल्लेबाज जड़ चुका है छक्का, जानिए कौन है वो खिलाड़ी और कब किया यह कारनामा 2. SA vs WI: एडन मार्करम ने टेस्ट में की शानदार वापसी, कमबैक मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ शतक South Africa vs West Indies, Aiden Markram: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हुई है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. वहीं इस टेस्ट सीरीज में अफ्रीका के स्टार बैट्समैन एडन मार्करम ने वापसी की है. उन्हें एक साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में जगह मिली है. वहीं उन्होंने अपने कमबैक मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार ठोक दिया है. कमबैक मैच में मार्करम ने ठोका शतक एडन मार्करम 1 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए टेस्ट में उतरे थे. उन्होंने अपनी इस वापसी को यादगार और शानदार बनाते हुए बतौर ओपनर शानदार शतक जड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कमबैक मैच में मार्करम का बल्ला जमकर बोल रहा है. खबर लिखे जाने तक वह 162 गेंदों में 17 चौके की मदद से 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. टेस्ट में ठोक चुके हैं 6 शतक एडन मार्करम का टेस्ट करियर अबतक काफी शानदार रहा है. हालांकि वह पिछले एक साल से टीम के टेस्ट स्कॉवड से दूर चल रहे थे. पर जैसे ही उन्हें टीम में शामिल किया गया उन्होंने अपने बल्ले से कमाल की पारी खेली. मार्करम के टेस्ट करियर को देखें तो उन्होंने अपने करियर में 34 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2117 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया है मार्करम को कप्तान आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम को अपना कप्तान बनाया है. मार्करम ने हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने SA20 में अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को भी उनसे यही उम्मीद रहेगी की वह फ्रेंचाइजी को आईपीएल का दूसरा खिताब जितवाएं. 3. In Pics: भारत और पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों की सैलरी में कितना है अंतर, जानिए यहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के जगत एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. बात महिला क्रिकेट की करें तो इसमें भी दोनों टीमों के बीच कई हाईवोल्टेज मुकाबले हो चुके हैं. पर क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स की सैलरी तीन कैटेगरी A, B और C में दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स की ग्रेड ए कैटेगरी में 120,000 पाकिस्तानी रुपये (52,047 भारतीय रुपये) दी जाती है. वहीं भारत में ए कैटगरी महिला प्लेयर्स को 50 लाख रुपये दी जाती है. वहीं पाकिस्तान की B कैटेगरी में मौजूद प्लेयर्स को बोर्ड के द्वारा 94,800 पाकिस्तानी रुपये (41,117 भारतीय रुपये) दिए जाते हैं. वहीं भारत के ग्रेड बी कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को 30 लाख रुपये दिए जाते हैं. पाकिस्तान के C कैटेगरी में मौजूद प्लेयर्स को 70,800 पाकिस्तान रुपये (30,708) रुपये दिए जाते हैं. वहीं भारत के सी कैटेगरी में शामिल महिला प्लेयर्स को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. दोनों देशों की टॉप कैटगरी यानि ए खिलाड़ी के कुछ स्टार प्लेयर्स की बात करें तो पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से सना मीर, निदा दार जैसी प्लेयर्स ए कैटेगरी में आती हैं. वहीं भारत के लिए इस कैटेगरी में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर जैसी टॉप प्लेयर्स आती हैं. ऐसे में इन आकड़ों से आप यह भी समझ सकते हैं कि क्रिकेट के मैदान के अलावा अपने खिलाड़ियों को सैलरी देने के मामले में भी पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है.
वहीं पाकिस्तान की B कैटेगरी में मौजूद प्लेयर्स को बोर्ड के द्वारा 94,800 पाकिस्तानी रुपये (41,117 भारतीय रुपये) दिए जाते हैं. वहीं भारत के ग्रेड बी कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को 30 लाख रुपये दिए जाते हैं.
पाकिस्तान के C कैटेगरी में मौजूद प्लेयर्स को 70,800 पाकिस्तान रुपये (30,708) रुपये दिए जाते हैं. वहीं भारत के सी कैटेगरी में शामिल महिला प्लेयर्स को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं.
दोनों देशों की टॉप कैटगरी यानि ए खिलाड़ी के कुछ स्टार प्लेयर्स की बात करें तो पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से सना मीर, निदा दार जैसी प्लेयर्स ए कैटेगरी में आती हैं. वहीं भारत के लिए इस कैटेगरी में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर जैसी टॉप प्लेयर्स आती हैं. ऐसे में इन आकड़ों से आप यह भी समझ सकते हैं कि क्रिकेट के मैदान के अलावा अपने खिलाड़ियों को सैलरी देने के मामले में भी पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -