एक्सप्लोरर
Umesh Yadav: 'कोयले की खदान में काम करने वाले का बेटा...', दिनेश कार्तिक ने सुनाई उमेश यादव के संघर्ष की कहानी
Dinesh Karthik on Umesh Yadav: दिनेश कार्तिक ने एक शो में बताया कि उमेश यादव का अब तक का क्रिकेटिंग करियर कैसा रहा है और किस तरह वह एक शानदार गेंदबाज होने के बावजूद टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं.

उमेश यादव (फाइल फोटो)
1/7

उमेश यादव ने हाल ही में घरेलू मैदानों पर 100 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के इंदौर टेस्ट में स्पिनर ट्रैक होने के बावजूद उन्होंने तीन विकेट चटकाए और भारतीय मैदानों पर 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज बने.
2/7

भारतीय तेज गेंदबाजों में उमेश यादव महज 5वें बॉलर हैं, जिन्होंने भारतीय पिचों पर 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. उमेश यादव ने यह खास उपलब्धि जरूर हासिल की लेकिन उनके यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा.
3/7

उमेश यादव एक गरीब परिवार से नाता रखते हैं. वह पहले पुलिस अकेडमी जॉइन करना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें एक क्रिकेटर बना दिया. टीम इंडिया में डेब्यू करने से पहले तक तो उन्होंने संघर्श किया ही था लेकिन अपनी जगह बरकरार रखने के लिए भी उन्हें बेहद मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा.
4/7

साल 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद उमेश यादव को कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना पड़ा. यहां तक कि वह IPL में भी अनसोल्ड रहे. वह साल 2021 का आईपीएल नहीं खेल पाए थे.
5/7

उमेश यादव के इस संघर्ष पर दिनेश कार्तिक ने एक शो पर कहा, 'वह एक कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे हैं. उन्होंने पुलिस अकेडमी जॉइन करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. इसके बाद वह फास्ट बॉलिंग में आए और उन्होंने बहुत तेजी से तरक्की की. 2008 में उन्होंने पहली बार विदर्भ के लिए खेला और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद 2010 में वह टीम इंडिया में आ गए. इसके बाद उतार-चढ़ाव के बीच वह अपना यह सफर बरकरार रखते रहे.'
6/7

कार्तिक ने बताया, 'जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे बॉलर होने के चलते उमेश यादव को कई मौकों पर नजरअंदाज किया गया. इन तीनों में से किसी के उपलब्ध नहीं होने पर ही उन्हें मौका मिलता. यहां तक कि अगर वह किसी पारी में 2-3 विकेट ले भी लेते तो भी उन्हें टीम से बाहर होना पड़ता. उनके लिए सबसे बुरा समय IPL 2021 के लिए हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहना हुआ होगा.'
7/7

उमेश यादव अपने इस क्रिकेटिंग सफर में कई संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 280 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. पिछले IPL में भी वह लाजवाब रहे थे. KKR के लिए उन्होंने 21.19 की लाजवाब गेंदबाजी औसत से 16 विकेट चटकाए थे. उनकी इकोनॉमी रेट भी 7.06 रही थी.
Published at : 06 Mar 2023 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion