Photos: जब रोहित शर्मा पर गुस्सा हो गए थे दिनेश कार्तिक, फिर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई थी जीत, जानिए मज़ेदार कहानी
Dinesh Karthik and Rohit Sharma: टीम इंडिया ने 2018 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ एक ट्राई सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर जीत दर्ज की थी. फाइनल मैच में जीत दिलाने में स्टार बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का बहुत बड़ा रोल रहा था. कार्तिक ने इस फाइनल मैच में 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फाइनल मैच में टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी और दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया था. अपनी इस पारी से दिनेश कार्तिक कप्तान रोहित शर्मा से गुस्सा थे. इसका खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
रोहित शर्मा ने एक शो में इस बारे में बात करते हुए बताया, “इस टूर्नामेंट (ट्राई सीरीज़) से पहले दिनेश का फॉर्म अच्छा था. इसी लिए वो उम्मीद कर रहे थे कि वो उपर जाएंगे, लेकिन उनको उपर की पोज़ीशन मिल नहीं रहा था. फाइनल में उनके लिए नंबर पांच पर खेलने का अच्छा मौका था, लेकिन उस दिन मैंने तय किया कि विजय शंकर को उपर भेजूंगा.” (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
उन्होंने आगे कहा, “मैं चहाता था कि एक अनुभवी खिलाड़ी नीचे रहे, लेकिन वो उन्हें पसंद नहीं आया. उनके पास (बांग्लादेश) डेथ ओवर्स के लिए दो अनुभवी गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर और रूबेल हुसैन हैं. दोनों ने टूर्नामेंट अच्छी डेथ बॉलिंग की थी. मैं चहाता कि उस वक़्त पर दिनेश रहे. अनुभवी गेंदबाज़ों के सामने अनुभवी बल्लेबाज़ का रहना ज़रूरी होगा. जब मैं आउट होकर डगआउट में आया तो दिनेश मुझे बहुत गुस्स से देख रहे थे.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
रोहित ने आगे बताया, “मैंने दिनेश से कहा कि यह ज़्यादा बेहतर होगा कि तुम आखिरी में जाओ गेम फिनिश करो.” इस पर दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा से गुस्से में कहा, “हां, ठीक है.” रोहित ने बताया कि दिनेश गुस्से में लाल हो गए थे. मैं चहाता कि उनके दो अनुभवी गेंदबाज़ हैं और तुम उनको जाकर संभाल लो. फिर मैं उनका गुस्सा देखकर वहां से निकल लिया, क्योंकि मैं नहीं चहाता था कि गुस्स में या खराब फ्रेम ऑफ माइंड में बल्लेबाज़ी करें.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
रोहित ने कहा, “आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे. ड्रेसिंग रूम में सभी नर्वस थे. मैं लास्ट बॉल देख भी नहीं रहा था. एकदम से बहुत तेज़ आवाज़ आई, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. मैंने बाहर आकर देखा, तब पता चला कि हम जीत गए हैं. होटल में गेट टू गेदर था, वहां दिनेश ने बोला, ‘थैंक्स रोहित. मुझे लगता मेरे लिए वो बेहतर पोज़ीशन था.’” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -