दिव्यांग प्रीमियर लीग में अगले साल होंगे बदलाव, 8 टीमें लेंगी हिस्सा, प्लेइंग 11 में होंगे पांच विदेशी खिलाड़ी
दिव्यांगों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट दिव्यांग प्रीमियर लीग 2022 से और भी रोचक रूप होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का इस साल अप्रैल में शारजाह में आगाज हुआ था. 2022 के जनवरी में यह टूर्नामेंट 8 टीमों के साथ खेला जाएगा और हर टीम में 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. कुछ वैसा ही जैसे आईपीएल में देखा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे बड़ी बात ये है कि इसी साल 16 कैमरा के साथ इस टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीमिंग हुआ था. इस बार और भी बेहतरीन प्रोडक्शन पेश किए जाने पर चर्चा भी चल रही है. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया इस टूर्नामेंट का आयोजक है. बोर्ड की सीईओ ग़ज़ल खान ने एबीपी लाइव को कहा, देश मे दिव्यांगों के क्रिकेट में फिलहाल सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि अलग अलग एसोसिएशन है और इन संस्थाओं को एक साथ लेकर आनेवाले दिनों में आगे चलने का प्रयास जारी रखना है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने हमलोगों ने बात की थी. उन्होंने भी एक अम्ब्रेला आर्गेनाईजेशन तैयार करने की सलाह दी है. अब इसपर काम चल रहा है.''
इंटरनेशनल सीरीज के साथ साथ दिव्यांगों के क्रिकेट में वर्ल्ड कप भी होता है. लेकिन कई संस्थाओं द्वारा इनके आयोजन किये जाते है. इसलिये क्रिकेट खेलने वाले हर देश मे दिव्यांगों के लिए कई संस्थाएं है. पहले साल डीपीएल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की इवेंट का आयोजन करने के बाद अब दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया इसपर काम कर रही है.
अब तक 22 राज्यों में डीसीसीबीआई ने राज्य स्तर की टीमें भी बना लिया है. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया 2022 में और चमकीला और रंगीन डीपीएल का आयोजन कर दिव्यांगों के लिए क्रिकेट को आगे ले जाने की कोशिश में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -