DPL में चमक रहा है IPL में 8.5 करोड़ में बिका स्टार
आईपीएल सीजन 9 में 8 करोड़ 50 लाख में बिकने वाला खिलाड़ी अपनी टीम के लिए पूरी तरह से फ्लॉप रहा था लेकिन ये स्टार बांग्लादेश में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में अपनी टीम लिजेंड्स ऑफ रूपगंज के लिए हीरो बन कर उभरा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम बात कर रहे हैं आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले पवन नेगी की जिसे भारी भरकम कीमत में दिल्ली की टीम ने खरीदा था. सीज़न 9 में नेगी ने अपने प्रर्दशन से खासा निराश किया था.
लेकिन डीपीएल में खेल रहे इस खिलाड़ी नें ना सिर्फ अपने टीम को जीत दिलाई बल्कि एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. पवन नेगी ने अपनी टीम लिए खेलते हुए शानदार 89 गेंदों का सामना कर 124 रन बनाए.
नेगी ने अपनी टीम को छक्का लगाकर जीत तक पहुंचाया इस तरह से नेगी भी छक्का मारकर मैच फिनिश करने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. नेगी ने उस समय में शतक जड़ा जब लगातार विकेट गिर रहे थे.
अपको बता दें कि आईपीएल में पवन नेगी का प्रर्दशन कुछ खास नहीं रहा था. बैट और गेंद दोनों से वे नाकाम रहे थे. आठ मैच खेलकर नेगी ने मात्र 57 रन और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया था.
अपने प्रर्दशन को लेकर नेगी ने कहा था कि 'मुझे उतना मौका नहीं मिल पाया जिसका मैं हकदार था. मै अपने प्रर्दशन से निराश हुं और अपने खेल में सुधार करुंगा.'
डीपीएल में पवन नेगी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -