ENG vs IND: टेस्ट सीरीज से पहले छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये दिग्गज
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का इंतजार हर कोई कर रहा है. जहां भारतीय टीम अपनी बेस्ट टीम चुनने की तैयारी में है तो वहीं इंग्लैंड बोर्ड अपने बेस्ट गेंदबाज को मुकाबले से पहले हर तरह के क्रिकेट से दूर रखना चाहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए छह सप्ताह के लिए आराम दिया गया है जिस दौरान वह किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर रहेंगे.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला लंकाशायरर का यह स्विंग गेंदबाज इस दौरान क्रिकेट से दूर रहेगा और इस समय को चोटिल दाएं कंधे से उबरने के लिये इस्तेमाल करेगा.
एंडरसन ने 138 टेस्ट मैचों में 540 विकेट लिए हैं जो लंकाशर के लिए अगले दो काउंटी मैचों में नहीं खेलेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक अगस्त से शुरू होकर छह सप्ताह तक चलेगी और इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा यह ‘ जरूरी ’ है कि इससे पहले एंडरसन पूरी तरह फिट हों. एंडरसन अब वनडे मैच नहीं खेलते हैं.
बेलिस ने ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा , ‘‘भारत के खिलाफ हमें एक अगस्त से छह सप्ताह में पांच टेस्ट मैच खेलने है जो हमारे गेंदबाजों के लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण होंगे. हमारे लिये यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि एंडरसन सीरीज में पूरी तरह फिट होकर जाएं. ’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -