ENG vs IND: टीम इंडिया ने शुरू की 'क्रिकेट के मक्का' के खराब रिकॉर्ड को सुधारने की तैयारी
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत भले ही हार से रही हो लेकिन टीम ने शानदार खेल दिखाया और मैच में कई बार वापसी की. खास तौर पर कप्तान विराट कोहली की 149 रनों की पारी और फिर दूसरी पारी में इशांत शर्मा के कहर ने भारत को मैच में बनाए रखा.
दूसरे टेस्ट की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है,जिसमें हरे घास तो दिख रहे हैं लेकिन यहां का तापमान फिलहाल तेज गेंदबाजों के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा. लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच पिच पर अगर पहले दिन घास रहती भी है तो खेल आगे बढ़ने के साथ रिवर्स स्विंग और स्पिनरों को मदद दे सकती है.
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत औऱ इंग्लैंड की टीम अब तक 17 बार आमने सामने हो चुकी है जिसमें मेजबान टीम ने 11 बार जीत दर्ज की है. भारत ने यहां सिर्फ दो टेस्ट जीते हैं.जबकि चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
होम ऑफ क्रिकेट में भारत ने आखिरी जीत धोनी की कप्तानी में 2014 में दर्ज की थी. रहाणे के शतक और इशांत शर्मा की कहर बरपाती गेंद की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 95 रनों से अपने नाम किया था.
सीरीज के दूसरे टेस्ट में संभव है कि भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिले. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उनकी खराब बल्लेबाजी और खराब फील्डिंग के कारण बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जबकि चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हो सकती है.
पुजारा की वापसी के बाद एक और बदलाद देखने को मिल सकता है संभव है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में दो स्पिनर के साथ उतरे. ऐसे में कुलदीप यादव या रविन्द्र जडेजा को हार्दिक पांड्या की जगह मौका दिया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -