ENG vs IND: टी 20 क्रिकेट में इतिहास रचने उतरेंगे धोनी
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी जब इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजरें दो बड़ी रिकॉर्ड पर होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तीन मैचों की सीरीज में धोनी अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच के सबसे सफल विकेट कीपर बन सकते हैं. धोनी ने अब तक 90 मैच की 89 पारी में सबसे अधिक 80 शिकार किए हैं.
विकेट के पीछे धोनी के नाम 31 स्टंप और 49 कैच दर्ज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अगर धोनी विकेट के पीछे एक कैच भी पकड़ लेते हैं तो वो इस फॉर्मेट में कैचों का अर्द्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे.
वहीं दो इंग्लिश प्लेयर को अगर वो स्टंप करते हैं तो टी 20 मुकाबले में सबसे अधिक स्टंप करने वाले विकेट कीपर बन जाएंगे. फिलहाल ये 32 स्टंपिंग के साथ पाकिस्तान के कामरान अकमल सबसे आगे हैं.
हालाकि इस लिस्ट में अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और वो जल्द ही इस फॉर्मेट के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन सकते हैं. उन्होंने अब तक कुल 54 शिकार किए हैं जिनमें 28 स्टंप और 26 कैच शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -