इंग्लैंड का वह तेज गेंदबाज जो टेस्ट और टी20 दोनों में एक ओवर में दिए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के तेज दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को उनकी तेज बॉलिंग और स्विंग बॉलिंग के लिए जाना जाता है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रॉड टेस्ट और टी20 दोनों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और इंग्लैंड के बीच 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की हवा निकाल दी थी.
युवराज सिंह ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ बहस के बाद ब्रॉड के ओवर को आड़े हाथों लिया था और उनके एक ओवर में लगातर 6 छक्के जड़ 36 रन बनाएं थे.
वहीं इस मैच के 15 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में भी ब्रॉड के एक ओवर में ही सबसे ज्यादा 35 रन बने. दिलचस्प बात यह रही कि यह भी भारत के खिलाफ ही बने थे. एजबेस्टन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल टेस्ट 2022 में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़ डाले थे. यह टेस्ट इतिहास का सबसे मंहगा ओवर था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -