PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी
![PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/63375a86fd70fa76b0e37e7ac15142363c5e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल जगत हर कहीं कई ऐसे लव स्टोरी सुनने को मिल जाएंगी जिनकी कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं लगेंगी. भारतीय खिलाड़ियों की लव स्टोरी के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ियों की भी स्टोरी काफी फिल्मी है. इसी में एक स्टोरी साल 2022 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान जॉस बटलर की भी शामिल है. (फोटो सोर्स – जॉस बटलर/इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/77b1a58a0eaafbb1c24ca142d1c058810b56b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स टीम के मौजूदा कप्तान जॉस बटलर की उनकी पत्नी लुईस बटलर से पहली मुलाकात स्कूल के दिनों में हो गई थी. जॉस और लुईस एक ही स्कूल में पढ़ने के साथ 14 साल की उम्र से काफी अच्छे दोस्त भी हैं. (फोटो सोर्स – जॉस बटलर/इंस्टाग्राम)
![PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी PHOTO: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को स्कूल में ही हो गई थी उनकी हमसफर से मुलाकात, करियर बनाने के बाद की शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/6ed9c3974d62cbff6d8a9bd5be553a9766d51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
जॉस बटलर ने लुईस से शादी करने का तो फैसला किया लेकिन साथ भी उन्होंने उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अपनी जगह को पक्का करने का लक्ष्य तय किया. वहीं दूसरी तरफ लुईस ने भी अपना करियर एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर बनाने का फैसला किया. (फोटो सोर्स – जॉस बटलर/इंस्टाग्राम)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद बटलर ने इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह को जल्द ही पूरी तरह से पक्का कर लिया. इसके बाद लुईस को करीब 10 साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में जॉस ने लुईस से शादी कर ली थी. (फोटो सोर्स – जॉस बटलर/इंस्टाग्राम)
जॉस बटलर ने कई बार इस बात को बोला है कि उनकी पत्नी लुईस उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं और जब वह साथ बोती हैं वह क्रिकेट में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं. दोनों के इस समय 2 बच्चे हैं जिसमें बेटी का जन्म साल 2019 में हुआ था जिसका नाम जॉर्जिया है. साल 2021 में जॉस और लुईस दूसरी बार माता-पिता बने जब मैगी ने जन्म लिया. (फोटो सोर्स – जॉस बटलर/इंस्टाग्राम)
लुईस बटलर की बात की जाए तो वह एक फिटनेस ट्रेनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अपने फिटनेस सेशन के वीडियो और पोस्ट अक्सर पोस्ट करती रहती हैं. (फोटो सोर्स – जॉस बटलर/इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -