In Pics: बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड की लव स्टोरी, बेहद ग्लैमरस हैं पार्टनर मॉली किंग
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती टेस्ट फॉर्मेट के सफल गेंदबाजों में की जाती है. ब्रॉड ने अपने करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कुछ ऐसा ही उनके निजी जीवन में पत्नी मॉली किंग के साथ रिश्ते में भी देखने को मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टुअर्ट ब्रॉड और मॉली किंग की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ब्रॉड ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसी बीच उनकी मुलाकात मॉली किंग के साथ हुई थी.
साल 2012 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आईं थी.
मॉली किंग के बारे में बात की जाए तो वह एक मशहूर इंग्लिश गायक और मॉडल हैं. दोनों को एक-दूसरे से पहली ही मुलाकात में प्यार हो गया था. मॉली ने एक रेडियो प्रेजेंटर भी रही हैं.
साल 2020 में दोनों के बीच एक बार फिर से मुलाकात शुरू हुई. इसके बाद साल 2021 जनवरी में दोनों सगाई कर ली. मॉली और ब्रॉड नवंबर 2022 में पहली बार माता-पिता बने जब उनकी बेटी ने जन्म लिया.
ब्रॉड ने अब तक इंग्लैंड टीम के लिए 163 टेस्ट मैचों में 588 विकेट हासिल किए. यही नहीं ब्रॉड के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -