विवाद और फिर जेल गया यह खिलाड़ी, डिप्रेशन का भी हुआ शिकार, आखिर में साबित हुआ मैच विनर
किसी भी खेल में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो मैदान के अंदर तो अपनी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होते हैं, लेकिन अपने आक्रामक व्यवहार की वजह से वह बाहर भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं और इसी में एक नाम इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स का भी शामिल है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेन स्टोक्स की गिनती एक समय बैड बॉय खिलाड़ी के तौर पर की जाती थी. जिसकी सबसे बड़ी वजह साल 2017 में एक पब के बाहर हुए झगड़े की वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. इस घटना की वजह से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनपर प्रतिबंध तक लगा दिया था.
इस घटना के बाद बेन स्टोक्स के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान काम नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऐसी यादगार पारी खेल दी कि वह क्रिकेट इतिहास की सबसे रोमांचक पारियों में शुमार हो गई.
बेन स्टोक्स के करियर की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. साल 2021 में जब भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड को घर पर सीरीज खेलनी थी तो उससे पहले बेन स्टोक्स ने अचानक डिप्रेशन की वजह से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का एलान करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया था.
डिप्रेशन से पूरी तरह बाहर आने के बाद बेन स्टोक्स ने क्रिकेट मैदान पर धमाकेदार तरीके से वापसी की जिसमें उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालते ही पूरी तरह से टीम के खेलने का अंदाज ही बदल दिया. इंग्लैंड की टीम का मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को फाइनल मुकाबले में जीत दिलाने में बेन स्टोक्स ने बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी. मौजूदा समय में स्टोक्स की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक मैच फिनिशर खिलाड़ियों में की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -