लॉर्ड्स के मैदान पर एंडरसन का धमाका, रचा नया इतिहास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर नया इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एंडरसन किसी मैदान पर 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलॉर्ड्स पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एंडरसन ने पहली पारी की तरह मुरली विजय को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर ये नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
एंडरसन से पहले सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ही एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने किसी खास मैदान पर 100 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए थे. आपको बता दें कि मुरलीधरन ने एक नहीं बल्कि तीन मैदान पर 100 या इससे अधिक विकेट लिए थे. उन्होंने कोलंबो(166),कैंडी(117) और गॉल(111) में विकेटों का शतक लगाया था.
एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर इस कारनामे को कर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों के साथ रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है. वहीं दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 0 पर आउट होकर भारत के सलामी बल्लेबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं.
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम इंग्लैंड से 289 रन पीछे थी और मुरली विजय सिर्फ 8 गेंद तक ही संघर्ष कर सके. दूसरी पारी में एंडरसन के हाथों आउट होते ही उनका नाम उन सलामी बल्लेबाजों में शामिल हो गया जो दोनों पारी में रन नहीं बना सके थे.
इससे पहले पंकज राय(1952),फारुख इंजीनियर(1975), वसीम जाफर(2007), वीरेन्द्र सहवाग(2011) और शिखर धवन(2018) दोनों पारी में खाता खोलने से चूक गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -