ये आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई एक बार फिर जीतेगी खिताब!
आईपीएल सीज़न 11 अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. जिसमें से जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई, हैदराबाद के अलावा कोलकाता और राजस्थान की टीमें खिताब की दौड़ में हैं. जो कि पहले एलीमिनटेर और फिर क्वालीफायर खेलेंगी.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आंकड़ा बताने जा रहे हैं जिससे ये उम्मीदें बन जाएंगी कि इस सीज़न की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ही होगी.
जी हां, दरअसल चेन्नई की टीम ने इस सीज़न पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहते हुए लीग स्टेज खत्म की है.
अब तक खेले गए 10 आईपीएल सीज़न में से 5 बार पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम ने ट्रॉफी उठाई है.
इस लिहाज़ से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई की टीम एक बार फिर से कमाल कर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है.
इससे पहले साल 2011, 2012, 2013, 2014, 2015 में भी दूसरे पायदान पर रहने वाली टीमों ने खिताब अपने नाम किया है.
जहां साल 2011 में चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए खिताब जीती.
वहीं साल 2012 में केकेआर ने अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीता.
तो वहीं 2013 में मुंबई ने भी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आते हुए खिताबी ट्रॉफी उठा ली.
ऐसा ही कुछ साल 2014 में भी देखने को मिला, जब केकेआर ने एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में तो दूसरा स्थान हासिल किया. लेकिन खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया.
एक बार फिर से मुंबई ने भी 2015 में ये ट्राफी कुछ इसी अंदाज़ में जीती.
इस फैक्ट के लिहाज़ से देखा जाए तो चेन्नई की टीम के लिए पुराने फैक्ट्स के लिहाज़ से बिल्कुल सही समीकरण बनते हुए दिख रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -