Cricket Records: इस पाक बल्लेबाज के नाम दर्ज है सबसे तेज एक हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड, देखें टॉप-5 की लिस्ट
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मां के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. फखर ज़मां ने महज 18 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे. फखर ने जून 2017 में वनडे डेब्यू किया था जुलाई 2018 में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ही हैं. इमाम उल हक ने 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे. उन्होंने अक्टूबर 2017 में डेब्यू किया था और जनवरी 2019 में एक हजार का आंकड़ा छुआ था.
वेस्टइंडीज के लीजेंड खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्सन यहां तीसरे क्रम पर हैं. उन्होंने 21 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे किए थे. विवियन ने यह रिकॉर्ड जनवरी 1980 में बनाया था. 38 साल तक इनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भी यहां विवियन रिचर्डसन की बराबरी पर हैं. पीटरसन ने भी 21 पारियों में ही हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने 28 नवंबर 2004 को डेब्यू किया था 31 मार्च 2006 को एक हजार वनडे रन का आंकड़ा छुआ था.
इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने भी 21 पारियों में हजार रन पूरे किए थे. क्विंटन डीकॉक, बाबर आजम और रासी वान डेर डूसैं अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 21 पारियों में ही हजार रन का आंकड़ा पार करने का कारनामा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -