Cricket Records: सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं विनोद कांबली, जानें कौन हैं नंबर-1
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज हरबर्ट सटक्लिफ ने महज 12 पारियों में एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. जून 1924 में डेब्यू करने के बाद फरवरी 1925 में उन्होंने हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया था. सबसे तेज हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में अब तक उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेस्टइंडीज के एवरटन वीकेस ने भी टेस्ट की 12 पारियों में हजार रन पूरे कर लिए थे. सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में वह इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं.
लीजेंड क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह यहां तीसरे पायदान पर हैं. ब्रैडमैन ने 13 पारियों में हजार रन का आंकड़ा पार किया था.
ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे यहां चौथे नंबर पर हैं. इन्होंने 14 पारियों में एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे.
सचिन तेंदुलकर के बचपन के साथी खिलाड़ी विनोद कांबली भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. उन्होंने भी महज 14 पारियों में हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया था. भारतीय खिलाड़ियों में वह सबसे तेज हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -