Father's Day 2022: पढ़ें ऐसे पिता के बारे में जिनके बच्चे भी हैं क्रिकेटर, कुछ ने किया है देश का नाम रौशन
दुनियाभर के सभी पिता को सम्मान देने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी. वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में रहने वाली सोनोरा नाम की लड़की की मां के निधन के बाद पिता ने मां की तरह उनकी परवरिश की. सोनोरा को अपने पिता से बहुत प्यार था. ऐसे में उसने 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया था. फादर्स डे पर हम आपको ऐसे पिता के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बच्चे भी क्रिकेटर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयुवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1 और वनडे में 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1900, वनडे में 8701 और टी20 में 1177 रन बनाए. इसके अलावा युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट भी झटके.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन हाल ही में आईपीएल में नजर आए थे, मेगा ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि अर्जुन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 15921 रन-46 विकेट, वनडे में 18426 रन-154 विकेट और टी20 में 10 रन-1 विकेट अपने नाम किया.
दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर ने अपने करियर में 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 151 रन बनाए हैं और 1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 10122 रन और वनडे में 3092 रन बनाए.
स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर ने 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 194 रन-3 विकेट, वनडे में 230 रन-20 विकेट और T20I में 35 रन-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं रोजर्स बिन्नी ने अपने करियर में 27 टेस्ट और 27 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 830 रन- 47 विकेट और वनडे में 629 रन-77 विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद तारिफ ने 60 प्रथम श्रेणी खेल खेले हैं और उन्होंने 3000 के करीब रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी जड़े हैं. वहीं मोहम्मद कैफ ने अपने करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 624 रन और वनडे में 2753 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -