PHOTOS: मैदान पर हंगामा करने में पीछे नहीं रहते शाकिब अल हसन, इन हरकतों पर हुआ है बबाल
मीरपुर में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमना-सामने थी. यह वाक्या साल 2014 का है. शाकिब अल हसन आउट होने के बाद पवैलियन लौटे. इसके बाद जब टेलीविजन कैमरा का फोकस शाकिब अल हसन की ओर किया गया तो उन्होंने क्रॉच की ओर इशारा किया. दरअसल, शाकिब अल हसन आउट होने के बाद बेहद खफा थे. इस कारण उन्होंने अपनी भड़ास कैमरे पर निकाल दी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाकिब अल हसन ने ट्रेनिंग कैंप को छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. शाकिब अल हसन ने टैक्स्ट मैसेज कर कोच को कहा कि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. जिसके बाद काफी शाकिब अल हसन के बिहेवियर पर खूब बवाल मचा था. यह वाक्या भी साल 2014 का है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अंपायर के फैसले से नाराज शाकिब अल हसन ने स्टंप उखाड़ फेंकी. जिसके बाद शाकिब अल हसन मैच फाइन के अलावा 1 मैच का बैन लगाया गया. यह वाक्या बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2015 के दौरान का है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
निदहास ट्रॉफी 2018 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. अंपायर के फैसले से नाराज शाकिब अल हसने ड्रेसिंग रूम में बेह अभद्र व्यवहार का नजारा पेश किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईसीसी ने शाकिब अल हसन को साल 2019 में बैन कर दिया था. दरअसल, शाकिब अल हसन पर आरोप था कि आईपीएल के दौरान करप्शन संबंधी रिपोर्ट दर्ज करवाने में नाकाम रहे. जिसके बाद आईसीसी ने शाकिब अल हसन को 2 साल के लिए बैन करने का फैसला किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -