भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम के पांच दिलचस्प किस्से
मौजूदा वक्त में फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर से जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं. अक्सर फैंस यह जानना चाहते हैं कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में क्या बाते करते होंगे. हालांकि, हमें इस तरह की अंदर की कहानियां कभी किसी खिलाड़ी की किताब से पता चलती है या फिर कभी कोई खिलाड़ी इंटरव्यू के दौरान इसका ज़िक्र कर देता है. क्या आप जानते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को शुरुआती दिनों में ड्रेसिंग रूम में उनके साथी खिलाड़ी बिहारी कहकर चिढ़ाते रहते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब जॉन राइट ने पकड़ा सहवाग का गला: 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में जब वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ गैर-जिम्मेदराना शॉट खेलकर आउट हो गए तो ड्रेसिंग रूम में जॉन राइट ने गुस्से में सहवाग का गला पकड़ लिया था, और उनपर जोर से चिल्लाए थे. अगले दिन ये खबर हर अखबार की सुर्खियों में रही थी.
ओपनिंग की बात सुनकर उड़ गए युवराज के होश: जब युवराज सिंह पहली बार भारतीय वनडे टीम में चुने गए तो उस समय के कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे अचानक पूछा ओपनिंग करेगा. गांगुली की बात सुनकर युवराज को पसीना आ गया. हालांकि, उन्होंने हां कर दिया. लेकिन इसके बाद उन्हें नींद नहीं आ रही थी और फिर उन्हें नींद की दवा लेकर सोना पड़ा था. लेकिन अगले दिन दादा ने युवी से कहा कि वह मज़ाक कर रहे थे.
जब द्रविड़ की गलती पर गांगुली और जॉन राइट ने सचिन से मांगी माफी: 2004 में भारत को पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान टेस्ट में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान थे. इस मैच में जब सचिन 194 पर बैटिंग कर रहे थे, तभी द्रविड़ ने अचानक पारी घोषित करके उन्हें वापस बुला लिया. सचिन जब गुस्से में ड्रेसिंग रूम आए तो सभी को लगा था कि अब बवाला होगा. लेकिन सचिन ने द्रविड़ से कहा कि मुझे अकेला छोड़ दो. उसके बाद राइट और गांगुली ने इस बात पर सचिन से माफी मांगी थी.
ड्रेसिंग रूम में कोहली का पहला दिन: जब मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो सभी ने उनसे कहा कि यहां पहले सचिन तेंदुलकर के पैर छूने होते हैं और उनसे आशिर्वाद लेना पड़ता है. कोहली ने ये बात मान ली और फौरन सचिन के पास पहुंच गये. सचिन ने उन्हें देखकर उनसे पूछा कि उन्हें क्या चाहिए. जब कोहली ने उनसे आने का कारण बताया तो सचिन हंस पड़े और कहा कि वो सब तुमसे मजाक कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -