INDvsNZ 1st Test: टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी रहेंगे गैरमौजूद, इन 5 खिलाड़ियों से होंगी खास उम्मीदें
अजिंक्या रहाणे: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. अजिंक्या रहाणे इस टेस्ट में टीम इंडिया को लीड करेंगे. क्रिकेट प्रेमियों को उनसे वैसी ही कप्तानी की उम्मीद होगी जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंजिक्या रहाणे ने बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजुदगी के बावजूद टीम इंडिया को टेस्ट में जीत दिलाई थी. हालांकि पिछले कुछ समय से वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन कप्तान के तौर पर निश्चित तौर पर वे अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रेयस अय्यर: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है. वे निश्चित तौर पर टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. टी-20 और वनडे में वे टीम इंडिया की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 42 की औसत से रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज हैं. अपने टेस्ट डेब्यू में वे क्या करिश्मा दिखाते हैं, इस पर क्रिकेट प्रेमियों की खास नजर बनी रहेगी.
केएल राहुल: टी-20 वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले केएल राहुल से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा आस होगी. राहुल अच्छे फॉर्म में हैं और सफेद गेंद की तरह ही लाल गेंद के खिलाफ भी रन बनाते रहे हैं. इस साल राहुल ने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 315 रन जड़े हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है.
आर अश्विन: 35 वर्षीय अश्विन ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 4 साल बाद गजब की वापसी की है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम को उनके अनुभव की जरूरत पड़ेगी. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 413 विकेट ले चुके हैं. इस साल खेले गए 6 मैचों में भी उन्होंने 38 विकेट चटकाए है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वे भारत के अहम गेंदबाज होंगे.
मोहम्मद सिराज: सिराज ने पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया है. इन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज पर जल्दी विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -