IPL 2018: पांच खिलाड़ी जो सीएसके को दिला सकते हैं खिताबी जीत
आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएसके की टीम सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है जबकि सनराइजर्स की टीम का यह दूसरा आईपीएल फाइनल मैच है.
खिताबी रिकॉर्ड पर नजर डाले तो सीसएके की टीम अबतक दो बार आईपीएल चैंपिनय बन चुकी है. वहीं सनराइजर्स की टीम एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
दो साल बैन के बाद वापसी करने वाली सीएसके का इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन रहा है लीग चरण में सीएसके ने कुल 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है.
वहीं खिताबी मुकबाले पर नजर डाले तो सीएसके के ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन के दमपर टीम आसानी से सीजन-11 का चैंपियन बन सकती है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आंबटी रायडू का है. आईपीएल 2018 का सीजन रायडू के लिए अबतक शानदार रहा है. रायडू ने 15 मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक के साथ 586 रन बनाए हैं. लीग चरण में रायडू ने सीएसके को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है.
चेन्नई को फाइनल तक पहुंचाने में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी अहम योगदान रहा है. धोनी ने 15 मैचों में 455 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल है. ऐसे में धोनी एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए सीएसके को खिताबी जीत दिला सकते हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो सीएसके लिए ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. ब्रावो खास तौर से डेथ ओवर में सीएसके के लिए कारगर साबित हुए हैं. ऐसे में कप्तान धोनी चाहेंगे कि ब्रावो एक फिर से अपने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करें.
इस सीजन में सीएसके की सबसे बड़ी कमजोरी जो नजर आई वो है उसकी गेंदबाजी लेकिन पिछले कुछ मैच को देखें तो इसमें काफी सुधार हुआ है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में टीम के लिए दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी किया था और मैच की पहली ही गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. दीपक ने इस सीजन में सीएसके के लिए 11 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किया है.
वहीं टीम के दूसरे सबसे अहम गेंदबाज लूंगी एनगिडी हैं. एनगिडी अपनी गेंदबाजी में लगातार मिश्रण करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने सिर्फ 6 मैच में सीएसके के लिए 10 विकेट लिए हैं. सीएसके को उम्मीद होगी कि एनगिडी फाइनल मुकाबले में अपने प्रदर्शन से टीम को खिताब दिलाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -