MS Dhoni Records: धोनी के इन पांच रिकॉर्ड्स का टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है...
ICC ODI रैंकिंग में सबसे तेज़ पहला स्थान हासिल करने का रिकॉर्ड: धोनी के इस रिकॉर्ड के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. धोनी वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम मैचों में आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 42 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबतौर विकेटकीपर एक मैच में सबसे ज्यादा रन: वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के ही नाम है. माही ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के ही नाम है. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 123 स्टंपिंग की. उनके अलावा कोई भी विकेटकीपर 100 का आंकड़ा नहीं छू सका है.
सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड: भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के ही नाम है. धोनी ने 2007 से 2018 के बीच भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है.
आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं धोनी: माही आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले विश्व के इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियन ट्रॉफी जिताई थी. धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -