Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: शाहिद अफरीदी से लेकर अंबाती रायडू तक, इन क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट पर लिया यूटर्न, दोबारा की वापसी
हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहे देने के बाद वापसी की. इसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अव्वल नंबर पर आते है. अफरीदी ने ऐसा कई बार किया कि जब उन्होंने रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट में वापसी की हो. सबसे पहले उन्होंने 2006 में उन्होंने पहली बार टेम्परेरी रिटायरमेंट ली और 2010 में बतौर कप्तान वापसी की. इसके बाद 2011 में उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान किया. लेकिन कुछ महीनों बाद ही वो वापस आ गए. इसके बाद उन्होंने 2017 में संन्यास लेकर 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने 2022 में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर आईपीएल से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. हालांकि कुछ दे बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. इसके बाद चेन्नई के सीईओ ने बताया था कि रायडू रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ ने 2002 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 2003 के वर्ल्ड कप में उन्होंने सौरव गांगुली के कहने पर वापसी की थी. मौजूदा वक़्त में जवागल श्रीनाथ आईसीसी मैच रेफरी हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद अपने दौर के शानदार बल्लेबाज़ों में से एक थे. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के करीब 10 दिन बाद ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली थी. जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से बातचीत के बाद यह फैसला लिया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पीटसरन इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार रहे हैं. पीटरसन ने 2011 में कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर रहे हैं. हालांकि कुछ महीनों बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था और वनडे व टी20 इंटरनेशनल खेलने लगे थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार कार्ल हूपर ने 1999 वर्ल्ड कप से तीन हफ्तों पहले ही संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन उन्हेंने 2001 में फिर वापसी की थी. वापसी के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज़ की कप्तानी भी की थी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -