Photos: स्मिथ से लेकर कमिंस तक, जानिए ऑस्ट्रेलिया के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की कितनी है सैलरी?
इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है. भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट जगत की बड़ी टीमों में शुमार है. टीम में शामिल खिलाड़ी भी अपनी अलग ही पहचान रखते हैं. हम आपको ऑस्ट्रेलिया के पांच स्टार क्रिकेटर्स की सैलरी और नेटवर्थ बताने जा रहे हैं. (फोटो सोर्स- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर लंबे वक़्त से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 103 टेस्ट, 141 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं वॉर्नर की सैलेरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में वॉर्नर की कुल नेटवर्थ करीब 91 करोड़ (भारतीय रुपए) है. इसमें उनकी महीने की कमाई 3 करोड़ रुपए के करीब है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने अब तक टीम के लिए कुल 49 टेस्ट, 75 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं कमिंस की कुल नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 में उनकी नेट वर्थ 316 करोड़ भारतीय रुपयों के करीब है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से 11 करोड़ भारतीय रुपए की सालाना सैलरी मिलती है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर मार्नस लाबुशेन अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं अगर उनकी कुल नेट वर्थ और सैलरी के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 40 करोड़ भारतीय रुपयों के करीब है. मार्नस की सालाना सैलरी करीब 12 करोड़ भारतीय रुपय है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं. स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 94 टेस्ट, 139 वनडे मैच और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं अगर स्टार बल्लेबाज़ की कुल सैलरी और नेट वर्थ की बात करें तो मीडियो रिपोर्ट्स मुताबिक, 2023 में उनकी टोटल नेट वर्थ 239 करोड़ रुपए (भारतीय) है. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10 करोड़ की सालाना सैलरी मिलती है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने अब तक टीम के लिए कुल 75 टेस्ट, 107 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. स्टार्क लंबे वक़्त से ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं. वहीं उनकी कुल नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 160 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार महीने में 1 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -