In Pics: पहले प्यार में मिला धोखा! फिर स्पोर्ट्स एंकर को दिल दे बैठे शेन वॉटसन, ब्रेट ली की वाइफ ने कराई थी मुलाकात, दिलचस्प है लव स्टोरी
शेन वॉटसन को पहले प्यार में धोखा मिला. इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड ने किसी और शख्स से शादी कर ली, लेकिन इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की वाइफ ने एक स्पोर्ट्स एंकर से मुलाकात करवाई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेन वॉटसन की वाइफ का नाम ली फर्लॉंग है. वह फॉक्स स्पोर्ट्स पर मशहूर फुटबॉल शो होस्ट करती थीं. शेन वॉटसन के ब्रेकअप के बाद ब्रेट की वाइफ लिज ने दोनों की मुलाकात करवाई. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
शेन वॉटसन पहली मुलाकात में ही फर्लॉंग को दिल दे बैठे. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. दरअसल, दोनों कपल साल 2006 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों कपल ने शादी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
शेन वॉटसन और ली फर्लॉंग काफी दिनों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे, लेकिन रिश्ते पर दोनों ने लंबे वक्त तक चुप्पी साधी रखी. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और ली फर्लॉंग हमसफर बन गए. दोनों की शादी साल 2010 में हुई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के एक फाइव स्टार होटल में शेन वॉटसन और ली फर्लॉंग ने शादी की. हालांकि, इस शादी में परिजनों के अलावा दोस्त और चुनिंदा हस्तियां ही शामिल थीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉटसन और ली फर्लॉंग की जोड़ी को गोल्डन कपल कहा गया. इसके अलावा कई लोगों ने दोनों की शादी को स्टोरी ऑफ द सेंचुरी तक कहा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -