Shane Warne: एक्ट्रेसेस से आशिकी, 1000 महिलाओं संग संबंध...क्रिकेट के बाहर शेन वॉर्न की बिल्कुल अलग थी ज़िंदगी!
स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को आज इस दुनिया से गुज़रे 2 साल हो गए. 04 मार्च, 2022 को वॉर्न थाईलैंड में मृत पाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के फील्ड पर अपनी नाचती हुई गेंदों से लोहा मनवाने वाले वॉर्न अय्याशी भरी ज़िंदगी जिया करते थे. अगर नहीं तो हम आपको उनकी लैविश लाइफ के बारे में बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवॉर्न का जन्म 13 सितंबर, 1969 को विक्टोरिया में हुआ था. वॉर्न ने क्रिकेट को पेशे के रूप में चुना, जिसके बाद पीछे सब इतिहास बनता चला गया, लेकिन वॉर्न शानदार क्रिकेटर के साथ-साथ अपनी अय्याशी भरी ज़िंदगी के लिए कुख्यात थे. शायद कोई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इतना महान बनने के बाद टीम का कप्तान ज़रूर बनता, लेकिन लैविश ज़िंदगी के चलते वो कभी कप्तान नहीं बन सके.
वॉर्न 2006 में टीम के उपकप्तान थे. इसी बीच एक ब्रिटिश मैग्जीन में उनकी एक फोटो छपती है, जिसमें वो एमटीवी प्रज़ेंटर कॉरैली इचोल्ट्ज और एम्मा के साथ बिना कपड़ों के नज़र आते हैं. इस घटना के बाद उन्हें उपकप्तानी के पद से हटा दिया जाता है.
कहा तो ये भी जाता है कि वॉर्न का करीब 1000 महिलाओं संग रिश्ता था. ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश पत्रकार पॉल बैरी ने 2006 में आई अपनी किताब 'स्पून आउट' में खुलासा करते हुए लिखा था वॉर्न के 1000 महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं. हालांकि ये अगल बात कि वो सिर्फ 5 बार ही पकड़े गए.
इन सबके अलावा वॉर्न एक्ट्रेसेस के साथ आशिकी के लिए भी बहुत मशहूर थे. उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले, ब्रा क्वीन मिशेल मोन , पॉर्न स्टार क्लो कॉनरैड, स्टूडेंट लौरा सेयर्स, टीवी असिस्टेंट मिशेल मास्टर्स और तीन बच्चों की मां केरी कॉलीमोर को मिलाकर कई महिलाएं मौजूद रहीं. उनके कई अफेयर्स पत्नी से तलाक का कारण भी बने.
फील्ड पर शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले वॉर्न को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के लिए भी जाना जाता है. 4 जून, 1993 वॉर्न ने इंग्लैंड के माइक गेटिंग को ऐसी गेंद फेंकी, जो लेग स्टंप से काफी बाहर लगभग 7वें या 8वें स्टंप पर टप्पा खाई, लेकिन फिर गेंद ने इतना ज़्यादा टर्न लिया कि ऑफ स्टंप को उड़ाते हुए बल्लेबाज़ को बोल्ड कर दिया. वॉर्न की इसी गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -