एक्सप्लोरर
Photos: स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं शेन वॉटसन की वाइफ, यहां देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें
Shane Watson wife Lee Watson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन की वाइफ ली वॉट्सन अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं.
![Shane Watson wife Lee Watson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन की वाइफ ली वॉट्सन अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/81c15dc4b5d7dd75397a27fb0b6024111683632621036582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेन वॉटसन और ली वॉटसन
1/6
![पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक थे. वॉट्सन अपने खेले के अलावा अपनी पत्नी को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. वॉटसन की पत्नी काफी खूबसूरत हैं और इसी वजह से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/8a1b3d7aa2a88983d423ea6e21b8ac8684be7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक थे. वॉट्सन अपने खेले के अलावा अपनी पत्नी को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. वॉटसन की पत्नी काफी खूबसूरत हैं और इसी वजह से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं.
2/6
![शेन वॉटसन की पत्नी का ना ली वॉटसन है और वो पेशे एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं. ली फॉक्स स्पोर्ट्स कई टीवी शो कर चुकी हैं. शेन वॉटसन और ली की मुलाकात भी एक सपोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान ही एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/97093e2dd25d68b6738fec159671af8638f62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेन वॉटसन की पत्नी का ना ली वॉटसन है और वो पेशे एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं. ली फॉक्स स्पोर्ट्स कई टीवी शो कर चुकी हैं. शेन वॉटसन और ली की मुलाकात भी एक सपोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान ही एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी.
3/6
![शेन वॉटसन ने ली से जून 2010 में शादी की थी. शादी के पहले दोनों दोनों ने साल 2006 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसके करीब चार साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/6c77ee636d43a8d74b5a880f11ef079006352.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेन वॉटसन ने ली से जून 2010 में शादी की थी. शादी के पहले दोनों दोनों ने साल 2006 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसके करीब चार साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.
4/6
![शेन और ली वॉटसन दो बच्चों के माता-पिता हैं. इसमें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम विलियम वॉटसन है और बेटी का नाम मटिल्डा विक्टोरिया वाटसन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/5eb5790912038393ed643b5c92664e8e2b80d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेन और ली वॉटसन दो बच्चों के माता-पिता हैं. इसमें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम विलियम वॉटसन है और बेटी का नाम मटिल्डा विक्टोरिया वाटसन है.
5/6
![रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शेन वॉटसन और ली की पहली मुलाकात हुई थी, तब वॉटसन का उनकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है ली वॉटसन के उपर कई खिलाड़ी फिदा थे. बता दें कि शेन वॉटसन और ली वॉटसन को ‘गोल्डन कपल के नाम से भी जाना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/dec1237cf715374d1fc3f2b8e58da8d8b5f32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शेन वॉटसन और ली की पहली मुलाकात हुई थी, तब वॉटसन का उनकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है ली वॉटसन के उपर कई खिलाड़ी फिदा थे. बता दें कि शेन वॉटसन और ली वॉटसन को ‘गोल्डन कपल के नाम से भी जाना जाता है.
6/6
![बता दें कि शेन वॉटसन इन दिनों आईपीएल 2023 के लिए भारत में हैं और दिल्ली कैपिटल्स में एसिस्टेंट कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं. वहीं वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 145 मैच खेले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/6cc13e7ce84bae2e2b80c66cda265a95aef36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि शेन वॉटसन इन दिनों आईपीएल 2023 के लिए भारत में हैं और दिल्ली कैपिटल्स में एसिस्टेंट कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं. वहीं वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 145 मैच खेले हैं.
Published at : 09 May 2023 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion