In Pics: पहली नज़र में अपनी फैन को दिल दे बैठे थे रिकी पोंटिंग, बेहद दिलचस्प थी पहली मुलाकात, कॉलेज जाकर किया था प्रपोज
वर्ल्ड क्रिकेट में काफी कम ऐसे कप्तान देखने को मिले हैं, जिन्होंने लंबे समय तक वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबे को बनाए रखा. इसी में एक नाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का भी शामिल है. पोंटिंग खेल के मैदान पर जहां बेखौफ नजर आते थे वहीं प्यार की पिच पर वह काफी आसानी से क्लीन बोल्ड हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिकी पोंटिंग को मैच देखने आई एक लड़की जिसका नाम रियाना जेनिफर उससे प्यार हो गया. रियाना मेलबर्न में मैच देखने पहुंची थी और उस समय तक पोंटिंग काफी मशहूर हो चुके थे. मैच के बाद जब पोंटिंग अपने परिवार से मिलने पहुंचे तब उनकी नजर रियाना पर पड़ी.
रियाना पर नजर पड़ते ही पोंटिंग को उनसे प्यार हो गया और वह उन्हें अपना दिल दे बैठे. इसके बाद पोंटिंग ने रियाना के बारे जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. रियाना से मिलने पोंटिंग लॉ यूनिवर्सिटी पहुंच गए. पोंटिंग ने वहां पर रियाना को प्रपोज कर दिया जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया.
दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाने लगा. पोंटिंग और रियाना ने साल 2002 में शादी कर ली थी. अभी दोनों ही 3 बच्चों के माता-पिता हैं. पोंटिंग साल 2008 में पहली बार पिता जब उनकी बेटी एमी चार्लोट ने जन्म लिया. इसके बाद 2011 और 2014 में पोंटिंग की दूसरी बेटी और बेटे ने जन्म लिया.
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 230 मैचों में कप्तानी की जिसमें से टीम को 165 मुकाबलों में जीत हासिल हुई. पोंटिंग का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 71.73 का था.
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 41 और वनडे में 30 शतकीय पारियां खेली हैं. इसके अलावा पोंटिंग के नाम पर टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में 13 हजार से अधिक रन दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -