एक्सप्लोरर
IN PICS: टीम इंडिया की जीत पर सचिन से सहवाग तक दिग्गज़ों ने दी बधाई
1/11

टीम के सदस्य रहाणे ने भी ट्वीट किया और बोले, ''पूरी टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन, 2-0 से सीरीज जीत और सभी का योगदान देख खुश हूं. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले फिर से वेसिक्स पर लौटने का वक्त आ गया है.''
2/11

रोहित शर्मा ने लिखा, ''भारत की विंडीज़ पर शानदार और दबदबे वाली जीत, कुछ शानदार प्रदर्शन. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो टीम इंडिया.''
3/11

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, ''घर में एक और तीन दिन में जीत, अब उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ कड़ी सीरीज़ देखने को मिलेगी.''
4/11

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ''सीरीज़ जीत के लिए भारत का एक और शानदार प्रदर्शन, उमेश यादव का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा, अब मेरी नज़र पृथ्वी और पंत के आगे प्रदर्शन पर है.''
5/11

इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के दिग्गज़ों ने भी टीम को बधाई संदेश दिए.
6/11

मास्टर ब्लास्टर तेंडुलकर ने लिखा, ''इस टेस्ट सीरीज़ को जीतने के लिए भारत का शानदार प्रदर्शन, उमेश ने 10 विकेट चटकाने के साथ दूसरी पारी में भी कमाल कर दिया.''
7/11

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, ''पृथ्वी ने राहुल से कुछ शॉट डिफेंड करने के लिए कहा, जिससे की वो विनिंग शॉट लगा सकें और राहुल ने भी उन्हें ये मौका दिया. ये टेस्ट पूरी तरह से पृथ्वी का रहा.''
8/11

वीरू ने ट्वीट कर लिखा, ''भारतीय टीम को सीरीज़ जीत के लिए बधाई, शाबाश उमेश यादव, शॉ और पंत के करियर का बेहतरीन आगाज़ जो कि बताते है कि वो आगे क्या कर सकते हैं.''
9/11

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों चमके. जहां बल्ले से पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत और रहाणे ने शानदार पारियां खेली.
10/11

वहीं गेंदबाज़ी में उमेश यादव ने मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. उमेश ने मैच में अपने नाम 10 विकेट किए.
11/11

दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले को 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion