एक्सप्लोरर
टीम इंडिया की हार पर बरसे दिग्गज, पूर्व पाकिस्तानी ने कहा वापसी करेगी टीम इंडिया
1/6
![लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड ने बारत को पारी और 159 रनों से शिकस्त दी. जिसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज़ों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड ने बारत को पारी और 159 रनों से शिकस्त दी. जिसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज़ों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
2/6
![क्रिकेट के लिजेंड सचिन तेंडुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा, ''इंग्लैंड की टीम का ऑल-राउंड प्रदर्शन. गेंदबाज़ी में एंडरसन और ब्रॉड का शानदार स्पेल और साथ में क्रिस वोक्स का शानदार प्रदर्शन. हमें कड़ी तैयारी के साथ वापसी करनी होगी और बेहतर क्रिकेट दिखाना होगा.''](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
क्रिकेट के लिजेंड सचिन तेंडुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा, ''इंग्लैंड की टीम का ऑल-राउंड प्रदर्शन. गेंदबाज़ी में एंडरसन और ब्रॉड का शानदार स्पेल और साथ में क्रिस वोक्स का शानदार प्रदर्शन. हमें कड़ी तैयारी के साथ वापसी करनी होगी और बेहतर क्रिकेट दिखाना होगा.''
3/6
![सचिन के अलावा वीरेन्दर सहवाग ने टीम इंडिया से कहा, ''टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन, जब भी हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो हम उनके पीछे खड़े रहते हैं लेकिन इस तरह बिना लड़े हार जाना बेहद निराशाजनक है. उम्मीद करता हूं कि उनके पास वापसी करने के लिए विश्वास है.''](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सचिन के अलावा वीरेन्दर सहवाग ने टीम इंडिया से कहा, ''टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन, जब भी हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो हम उनके पीछे खड़े रहते हैं लेकिन इस तरह बिना लड़े हार जाना बेहद निराशाजनक है. उम्मीद करता हूं कि उनके पास वापसी करने के लिए विश्वास है.''
4/6
![वीवीएस लक्ष्मण ने भी हार के बाद कहा कि ''मुश्किल परिस्थितियों में फंसे, विरोधी टीम की रणनीति को समझ नहीं पाए लेकिन बिना लड़े इस तरह से हारना दुखद है. उम्मीद करता हूं कि बाकी बल्लेबाज़ भी इस हार से सबक सीखेंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वीवीएस लक्ष्मण ने भी हार के बाद कहा कि ''मुश्किल परिस्थितियों में फंसे, विरोधी टीम की रणनीति को समझ नहीं पाए लेकिन बिना लड़े इस तरह से हारना दुखद है. उम्मीद करता हूं कि बाकी बल्लेबाज़ भी इस हार से सबक सीखेंगे.
5/6
![मोहम्मद कैफ ने भी टीम इंडिया की हार के बाद कहा, ''भारतीय टीम दो पारियों में महज़ 82 ओवर ही टिक सकी. गलतियों से नहीं सीखना निराशाजनक है. इस मुकाबले में उन्होंने हमें हर क्षेत्र में चित कर दिया.''](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मोहम्मद कैफ ने भी टीम इंडिया की हार के बाद कहा, ''भारतीय टीम दो पारियों में महज़ 82 ओवर ही टिक सकी. गलतियों से नहीं सीखना निराशाजनक है. इस मुकाबले में उन्होंने हमें हर क्षेत्र में चित कर दिया.''
6/6
![भारतीयों के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस ने भी ट्वीट किया और कहा, ''इंग्लैंड ने लॉर्ड्स पर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत को बुरी तरह से पस्त कर दिया. लेकिन मैं अभी भी नहीं मानता कि भारत अभी पूरी तरह से हारा है, उनके पास वापसी करने की क्षमता और काबीलियत दोनों है. अभी इस सीरीज़ में बहुत कुछ बाकी है.''](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
भारतीयों के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस ने भी ट्वीट किया और कहा, ''इंग्लैंड ने लॉर्ड्स पर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत को बुरी तरह से पस्त कर दिया. लेकिन मैं अभी भी नहीं मानता कि भारत अभी पूरी तरह से हारा है, उनके पास वापसी करने की क्षमता और काबीलियत दोनों है. अभी इस सीरीज़ में बहुत कुछ बाकी है.''
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)