In Pics: इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर बनीं मां, लेस्बियन पार्टनर डियाना मेन ने बेबी बॉय को दिया जन्म
सारा टेलर के घर के एक नन्हा मेहमान आया है. उनकी लेस्बियन पार्टनर डियाना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. सारा ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की. इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेट सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए तस्वीरें शेयर कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा ने कुल तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बेबी बॉय, उनकी पार्टनर डियाना मेन और खुद सारा दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा, “इस छोटे से लड़के के साथ कैसा सप्ताह रहा है! दुनिया में आपका स्वागत है लॉरी.” सारा ने आगे डियाना को टैग करते हुए लिखा, “डियाना, तुम दोनों मेरी दुनिया हो. आप पर बहुत गर्व है.”
सारा की इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी. बधाई देने की इस लिस्ट में महिला भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल रहीं. जेमिमा ने कमेंट कर लिखा, “बधाई हो मेरी फेवरेट.” सारा ने भी जेमिमा के इस कमेंट का जवाब दिया.
महिला इंग्लिश क्रिकेटर सारा ने सितंबर, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. संन्यास से पहले भी सारा ने मेंटल हेल्थ की वजह से 2016 में ब्रेक लिया था. हालांकि, 2017 में उन्होंने वापसी कर ली थी.
सारा ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. सारा ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2006 में किया था. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
टेस्ट में उन्होंने 18.75 की औसत से 300 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 38.26 की औसत से 4056 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 29.02 की औसत से 110.67 के स्ट्राइक रेट से 2177 रन निकले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -