Shubman Gill: शुभमन गिल को किसने बता दिया 'ओवररेटेड'? मैनेजमेंट पर उठाया सवाल
शुभमन गिल पिछले दो सालों में टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं. उनका विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. गिल दिसंबर 2022 से विदेशी सरजमीं पर एक बार भी 40 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शुभमन गिल 5 पारियों में महज 93 रन बना पाए हैं. गिल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 2020 की 6 पारियों में 51.8 के औसत से 259 रन बनाए थे.
गिल के खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने गिल को ओवररेटेड क्रिकेटर बताया है. गिल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के बाद विदेशी धरती पर 18 पारियों में महज 17.64 का औसत से रन बनाए हैं.
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी. वो वाकई में बहुत ज्यादा ओवररेटेड क्रिकेटर हैं.”
श्रीकांत ने भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बावजूद गिल को क्यों इतना मौका दिया जा रहा है.
श्रीकांत ने कहा कि गिल को असफल होने के बावजूद लगातार मौके दिए जा रहें हैं. उन्होंने कहा कि जब गिल को इतना सपोर्ट मिल रहा है तो सूर्यकुमार यादव को भी ज्यादा मौके दिए जा सकते थे. श्रीकांत ने ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन को भी मौका देने के लिए कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -